• Tue. Dec 3rd, 2024

नोसरा गांव में अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Oct 17, 2022

सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा में अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।युवक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के नोसरा गांव निवासी आदित्य नारायण पांडे के पुत्र विनायक पांडे उर्फ जुगन पांडे के रूप में किया गया है। वायरल वीडियो कब की है इसका पता नहीं चल सका है।लेकिन खूब तेज़ी से वायरल हो है।जिसकी जांच में जुटी है।वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक खाट पर बैठा हुआ है।और अवैध हथियार की साफ-सफाई कर रहा है ।साथ ही बड़े ही आराम से वीडियो भी बनवा रहा है।साफ सफाई के उपरांत वह उसे घर में बैठकर ट्रिगर दबा रहा बिना कारतूस के चलाता हुआ भी दिख रहा है।वहीं वायरल वीडियो के सम्बंध में नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि साल भर पुराना वीडियो है। मामले में जांच की गई है। जिस घर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह बदमाश के दोस्त का है ।और अभी दोनों में दुश्मनी चल रही है।इस मामले में बदमाश पर पूर्व से भी दो मामले थाने में दर्ज हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है आरोपी घर छोड़कर फरार है।

हथियार लहराते युवक
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger