सिटी न्यूज डेस्क ।मेघी गांव स्थित विद्या भारती स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पारंपरिक होली का नजारा देखने को मिला ।स्कूल के मैदान में कलाकार द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत की प्रस्तुति दी जिससे आस पास के इलाके में होली के पूर्व ही होली का माहौल बन गया ।इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और स्कूल के सभी शिक्षक भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया ।इस मौके पर स्कूल के निदेशक अशोक कुमार निराला ने कहा की विद्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत की प्रस्तुति दिया जिससे छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया हमलोग का प्रयास था की गांव में जिस प्रकार से लोग दालान में एक साथ बैठकर भाईचारगी के साथ होली की गीत गाते है उसी परंपरा को निर्वाहन करते हुए स्कूल में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया था जिसे आस पास के लोग भी सराह रहे है ।इस मौके पर स्कूल परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation पुलिस दिवस सप्ताह के मौके पर नालंदा पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन । नालंदा थाना पुलिस ने खंडहर के पीछे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद।