सिटी न्यूज डेस्क ।संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस एक बड़ा कम्प्युटर लैब तथा वेडिंग सेनेट्री पैड मशीन उपहार स्वरूप विद्यालय मे लगाया गया जिसका उद्घाटन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० सुनिति सिन्हा, एंव ट्रैफिक डीसीपी अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के मनोरंजन के लिए कई प्रतियोगिताएं जैसे राइटिंग कंपटिशन, लेखन प्रतियोगिता, अंताक्षरी, एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता परीक्षा मे छात्राएँ बढ़ चढ़ कर भाग लिये।चित्रकला प्रतियोगिता में अमाया रंजन, अमृता, स्प्रजा साक्षी, सोनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी एंव आकांक्षा प्रथम स्थान विजेता घोषित किये गये । रंगोली प्रतियोगिता मे वर्ग पंचम की दीपा, मानसी, सोनाली ,सानिया, नसरा,अंजली,कोमल, अनुष्का, अर्चना प्रथम विजेता घोषित किये गये। छात्राओ के मनोरंजन के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया छात्राएँ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिये. इस अवसर पर विद्यालय के सचीव सचिव पंकज कुमार ने सभी छात्राओं को सुरक्षित तरीके से होली मानने के साथ साथ होली की शुभकामनाएँ दिये। Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation नालंदा थाना पुलिस ने खंडहर के पीछे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवम शिक्षा से संबंधित क्षमतावर्धन हेतू चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरु।