नालंदा जिला हज यात्रा 2023 ट्रेनिंग कैंप का आयोजन शहर के भराव पर स्थित मुरारपुर मस्जिद में किया गया। ट्रेनिंग कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर एमाराते शरीया फुलवारी शरीफ पटना के मुफ्ती सनाओल हुदा कासमी नायव नाजिम इमारत शरिया ने शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर नालंदा जिला से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रीगण को पूरी जानकारी दी गई जब के हज यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की कैप बाद में लगाई जाएगी। ज्ञात होकर 2023 में नालंदा जिला से महिला पुरुष की संख्या कुल 116 है जिसमें पुरुष की संख्या 65 और महिला की संख्या 51 है। यह ट्रेनिंग कैंप मौलाना मोहम्मद शाकिर कासमी मदरसा अजीजिया के प्रिंसिपल के निगरानी में आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि हर साल मदरसा मदरसा अजीजिया में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार भराव पर स्थित मुरारपुर शाही मस्जिद में हज यात्रियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है।