• Sat. Nov 23rd, 2024

नालंदा । नाली विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया रोड़ेबाजी

Apr 24, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव में नाली को लेकर पिछले 3 दिनों से विवाद चल रहा था और आज उस विवाद को खत्म कराने के लिए प्रशासन द्वारा अमीन बुलाकर नापी कराई जा रही थी इस बीच दोनो पक्ष मैं समझौता हो गया और नाली निकासी की बात पर दोनो पक्ष राजी हो गए, मगर अचानक कुछ महिलाएं यहां पर पहुंची और को हंगामा करना शुरू कर दिया इसके बाद देखते ही देखते पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी करने लगे इस दौरान 2 सिपाही चोटिल हुआ घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर एसडीओ अनिता कुमारी ,डीएसपी प्रदीप कुमार , सिलाव के सीओ संभू मंडल ,सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ,नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित भारी संखिया पुलिस बल पहुंची और करीब एक दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लिया है राजगीर के एसडीओ अनिता कुमारी ने बताया कि नाली को लेकर यहां पर विवाद हुआ था जिसे सुलझाने के लिए नापी कराई जारही थी उसी दौरान रोड़ेबाजी कर दिया ।बताते चले की सीमा गांव में देवी स्थान के पास से पानी का निकासी करना था उसी को लेकर पिछले तीन दिन से विवाद चल रहा था ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger