दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 17 लोगों की समस्याओं को सुना तथा
समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश आवेदन जमीन से संबंधित समस्या को लेकर थे। जिलाधिकारी ने इन आवेदनों को विभिन्न सक्षम पदाधिकारियों के पास कार्रवाई हेतु भेजा।
एक आवेदक द्वारा पिछले कुछ महीनों से उनका वृद्धावस्था पेंशन बंद होने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को कार्रवाई का निर्देश दिया।
एक अन्य आवेदक छात्रा द्वारा मेधावृति की राशि नहीं मिलने की समस्या के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसमें कार्रवाई का निदेश दिया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।