• Fri. Nov 22nd, 2024

जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने राज्य स्तरीय वूशु खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को किया सम्मानित

Jul 7, 2023



जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नालंदा जिला के राज्य स्तरीय वूशु खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडियों को अपने जिला कार्यालय में बुला कर सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया,नालंदा जिला वूशु संघ के महासचिव शत्रुधन सिंह चौहान ने बताया कि बिगत दिनों 13वी बिहार राज्य स्तरीय सब – जूनियर/ जूनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन नैटेंगल वर्ल्ड स्कूल नीमा राजगीर नालंदा में किया गया था, इस प्रतियोगिता में नालंदा जिला के वूशु खिलाड़ियों बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीतते हुए ऑल ओवर बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमे पूरे प्रदेश से 20 जिले के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि हमारे जिले के बालक एवं बालिका खिलाड़ी लगातार वूशु खेल में जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीत रहें हैं नालंदा वूशु संघ के अध्यक्ष डॉ पूर्णेन्दु भूषण ने बताया कि हमारे जिले के प्राइवेट विद्यालय के साथ साथ आज सरकारी विद्यालय में बच्चें एवम् बच्चियां भी वूशु खेल में लगातार मेडल जीत रहें हैं संघ के कोसा अध्यक्ष सन्नी कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत अपना नाम राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता के लिए बिहार टिम सुनिश्चित कर लिया है,
विजेता खिलाडियों में नालंदा कॉलेजिएट हई स्कूल के सौरभ सागर ने स्वर्ण पदक, हाई स्कूल पड़ी पहाड़ी के रौशन कुमार ने स्वर्ण पदक, त्रिथंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी के राज रतन ने स्वर्ण पदक, ग्लोबल पब्लिक स्कूल पावापुरी के रहीस कुमार ने स्वर्ण पदक एवम् संत टेरेशा इंग्लिश स्कूल की अंशिका प्रिया ने स्वर्ण पदक जीता।
त्रिथांकर महावीर विद्या मंदिर के प्रियांशु कुमार ने रजत पदक एवम् रितु राज ने रजत पदक जीता, नैटेंगल वर्ल्ड स्कूल राजगीर के आदित्य प्रताप सिंह और रोहित कुमार ने कांस्य पदक एवम् काव्या वर्मा ने रजत पदक जीता, संत टेरेशा इंग्लिश स्कूल के तन्मय अनिल कुमार,विश्वजीत कुमार एवं विराज कुमार ने कांस्य पदक जीता, संत जोशेफ हाई स्कूल दनियाम की खुसी गुप्ता ने रजत पदक एवम् सलोनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता सभी विजेता खिलाडियों के सम्मान समारोह में नाइटेंगल वर्ल्ड स्कूल के प्रधाना अध्यापक विकाश कुमार, संत टेरेशा इंग्लिश स्कूल के निदेशक बिंदु अनिल, संत जोसेफ हाई स्कूल के निदेशक शिबू जोसेफ एवं प्रधानाध्यापिका बिज्जी शिबू चांडी ब्लॉक इंचार्ज धर्मवीर पासवान, राजगीर ब्लॉक इंचार्ज विक्की कुमार के साथ शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे सभी ने खिलाड़ियों और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हौसला अफजाई किया।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger