सिटी न्यूड डेस्क ।पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने नालंदा में एक बड़ा व्यान दिया है उन्होंने कहा की बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नही है पहले कानून का राज था अब अपराधी का राज्य है पहले कानून से अपराधी डरता था अब लोग अपराधी से डर रहे है उन्हने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में बापस होने की अटकल पर कहा नीतीश बाबू की विश्वसनीयता खत्म हो गई है उनकी साख खत्म हो गई कोई किसी को गठबंधन में तब शामिल करता है जब वो मजबूत होता है ।बिहार की जनता उन्हें एनडीए का नेता बनाया था मगर बो पीएम बनने के चक्कर मे पाला बदल लिया और वो कन्वेनर भी नही बन पाए ,2024 में एनडीए को 2019 से ज्यादा मत मिलेगा और भाजपा की ही सरकार रहेगी क्योंकि बिहार में विकास का कोई चर्चा नही हो रही रोजगार की चर्चा नही हो रही सिर्फ चर्चा गठबंधन की हो रही है