सिटी न्यूज़ डेस्क । छठ के पावन दिवस पर पोवारी गाँव, हरनौत में रोटरी क्लब ऑफ तथागत एवम पटेल सेवा संस्थान के सम्मिलित प्रयास से एक मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया।क्लब के अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार ने बताया कि करीब 500 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया।इस शिविर में जहाँ नेत्र रोग की जांच डॉ अरबिंद कुमार सिन्हा और डॉ अभिनव कुमार सिन्हा ने किया वहीं,शिशु रोग की जांच डॉ सुनील कुमार,स्त्री रोग की जाँच डॉ ममता कौशाम्बी,दंतचिकित्सा में डॉ विभाष प्रियदर्शी,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार एवम डॉ अमरदीप नारायण,जनरल फिजिशन में डॉ सुजीत कुमार,होमिओपेथी में डॉ राजेश कुमार एवं डॉ नीरज कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया।
करीब 20 लोगों ने रक्तदान भी किया।रक्तदान करने में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में रो0 अरुण कुमार वर्मा,रो0 हर्षित जैन,रो0 परमेश्वर महतो रो0 संजीव कुमार रो0 जोसफ टीटी,रो0 सजना जोसफ एवं अन्य सदस्यों के साथ,इनरव्हील की सदस्याएं एवम इंटरैक्ट क्लब के सदस्यों ने भी सहयोग किया।