सिटी न्यूज़ डेस्क।हिलसा नगर परिषद मे सांसद कौशलेन्द्र कुमार के सौजन्य से सोशियो इकोनामिक रिसर्च इंस्टिट्यूट संस्था (सेरी) और इंजीनियर राजेश कुमार के माध्यम से क्षत्राओं ओर महिलाओ को जागरूकता के माध्यम से निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से माताओं ;बहनों को बताया गया कि मासिक धर्म मे सेनेटरी पैड का प्रयोग करना चाहिए। गंदा पकड़ा आदि के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। लगभग 4000 माताओं बहनों को सेनेटरी पैड का लाभ मिला
सेनेटरी पैड वितरण करने मे सहियोगी रहे मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, नवीन कुमार आदि।
कार्यक्रम भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटिड के CSR पहल पे सेरी संस्था द्वारा आयोजित किया गया ।
सभी लाभरार्थी लोगों ने संस्था सेरी के पदाधिकारी रघुवंश सिँह ,शुभम सिंह, ई विनय कुमार यादव के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार, अमित कुमार, मुनचुन कुमार आदि उपस्थित थे ।।