• Thu. Sep 19th, 2024

संत जेवियर गर्ल्स स्कूल मे धूम धाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Aug 15, 2024

बिहार शरीफ के खांदकपर स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल मे 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम एवं हर्ष उल्लाश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव पंकज कुमार के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान् गाये। विद्यालय सचिव पंकज कुमार ने अपने अभिभाषण मे सभी छात्राओं को अखंड भारत बनाये रखने के साथ साथ आपसी भाईचारा एवं देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के साथ भारत की स्वतंत्रता की यात्रा और युवा मन मे स्वतंत्रता और देशभक्ति के मूल्यों को पोषित करने के महत्व को दर्शाया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, भीम राव अम्बेडकर, महात्मा गांधी एवं शहीद सैनिको के परिधान धारण कर झांकी प्रस्तुत किये, जिस्मर भारत के इतिहास के महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाया गया। दर्शकों को विशेष रूप से राष्ट्रीय गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने प्रभावित किया,जो स्वतंत्रता की भावना से गूंजते रहे। इस समारोह में आकर्षक कार्यक्रम भी शामिल किये गये जहां छात्राओं ने लोकतंत्र ओर स्वतंत्रता के मूल्यों के बारे में चर्चा की, जिससे कार्यक्रम का शैक्षणिक पहलु ओर समृद्ध हुआ। निदेशिका महोदया के द्वारा इन छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। निदेशिका महोदया खुशबू सिंह ने अपने अभिभाषण मे देश की स्वतंत्रता ना केवल भारत के अतीत का सम्मान है बल्कि छात्राओं को स्वतंत्रता ओर एकता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किये। कार्यक्रम का समापन गर्व और उत्साह की भावना के साथ हुआ, जिसमे राष्ट्र की मूल्यो को बनाये रखने की नाई प्रतिबद्धता पैदा हुई।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger