सिटी न्यूज़ डेस्क।नालंदा के जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर ने 28 सितंबर 2024 को जनता दरबार में 17 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समस्या निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इन समस्याओं में रैयती जमीन पर अवैध मकान निर्माण, पैक्स सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन अस्वीकृति, मध्य विद्यालय में फर्जी हस्ताक्षर से अवैध निकासी, मकान और दरवाजे पर अवैध कब्जा, जमीन विवाद, पुरानी नाली की मरम्मत नहीं होना, और पीने के पानी के लिए चापाकल उपलब्ध कराने से संबंधित मामले शामिल थे। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए, जिनमें जिला राजस्व शाखा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, और लोक स्वास्थ्य अभियंता शामिल थे।