सिटी न्यूज़ नालंदा। स्वच्छता ही सेवा कैम्पेन कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय परिसर में सहयोग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मंगलवार को महापौर द्वारा किया गया। सहयोग शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, एन०यू०एल०एम० के द्वारा लाभुकों को विशेष जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में नगर आयुक्त, सभी वार्ड पार्षद, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंक के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक, सहायक लोक अपशिष्ट स्वच्छता पदाधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे।
सहयोग शिविर में बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण के संबंध में लाभुकों को जानकारी मुहैया करायी गयी। सहयोग शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर ऑनस्पॉट आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया तथा आयुष्मान कार्ड से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी।
दिनांक 01.10.2024 को जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर माननीया महापौर, नगर आयुक्त, माननीय वार्ड पार्षदगण, नगर प्रबंधक द्वारा नगर निगम कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। माननीया महापौर द्वारा जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर आम जनों से अपील की गयी कि पर्यावरण के सुरक्षा हेतु अपने-अपने घरों के आस-पास पौधारोपण करे साथ हीं अपने आस-पास स्वच्छता का ख्याल रखे।