सिटी न्यूज़ डेस्क। प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर जम कर राजनीत हो रही है राजद और कंग्रेस पार्टी प्रीपेड स्मार्ट को लेकर विरोध कर रहे है इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी खुद को बड़ा भाई साबित करने के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में नालंदा के जिला मुख्ययालय बिहार शरीफ के टाउन हॉल से जन आंदोलन का शुरुआत की गया। इस मौके पर अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में नालंदा जिला से जन आंदोलन की शुरुआत की गई है और जब तक सभी प्रीपेड स्मार्ट मीटर को हटाया नही जाएगा तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी के आंदोलन के कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जमीन सर्वे के काम पर रोक लगाया गया है। और हमलोगों को उम्मीद है प्रीपेड स्मार्ट मीटर को भी हटाने पर सरकार बाध्य होगी ।