• Wed. Oct 30th, 2024

आईफ़ोन खरीदने के लिए बेटा ने अपने घर दोस्तो से करा दिया लाखो की चोरी

Oct 23, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।नालंदा में आइफोन के खरीदने के लिए बेटा ने ही अपने ही घर मे दोस्तो के साथ मिलकर चोरी की साजिश रचकर घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात और करीब 1 लाख रुपये चोरी करा दिया। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर की है। इस मामले में पुलिस ने 3 नावालिग को निरुद्ध किया है और एक युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी की समान बरामद किया गया है। बुधवार की दोपहर सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि मंगलवार की शाम सर्वोदय नगर के रहने बाले शिव शंकर पांडेय द्वारा सूचना दिया गया की घर का दरबाजा तोड़कर बेटा को बंधक बनाकर गोदरेज में रखे करीब 1 लाख नगद और लाखों रुपये का जेवरात लूट लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा जांच किया गया तो पता लगा आईफोन खरीदने के लिए वादी के बेटा ने ही दोस्तो के साथ मिलकर अपने घर मे चोरी की साजिश रचा था इस मामले में वादी के बेटा सहित 3 नावालिग को निरुद्ध किया गया और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है इन लोगों के पास से चोरी की गई 1 लाख 780 रुपये सोने चांदी के जेवर ,कटर और 4 मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger