सिटी न्यूज़ डेस्क।पोलियो उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर को विशेष पोलियो डे पर रोटरी क्लब तथागत के सदस्यगण ने गुब्बारे उड़ाकर एवं इंटरेक्ट क्लब ऑफ संत जोसेफ अकादमी के सदस्यों ने साइकिल रैली निकाल कर विश्व पोलियो दिवस मनाया।
रैली की शुरुआत आज *सुबह 6:30 बजे श्रम कल्याण केंद्र से शुरू होकर भैसासुर से अम्बेर से होते हुए नई सराय से खन्दक मोड से होते हुए इसका समापन संत जोसेफ स्कूल में किया गया।
सुबह 6:00 बजे अपने रोटरी क्लब तथागत के सदस्यगण ,MW टीम, ब्रह्माकुमारी की भाई- बहने एवं इंटरेक्ट क्लब के सैकड़ों सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में डांडिया डोनर डॉ राहुल हड्डी रोग विशेषज्ञ, अति विशिष्ट अतिथि कल्पना कुमारी, जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार, जिला स्वास्थ्य समिति नालन्दा, ब्रह्मकुमारी की अनुपमा बहन ने उपस्थित हुए।