• Wed. Oct 30th, 2024

प्रेमिका ने फोन पर बात करना कर दी बंद तो आशिक ने प्रेमिका के पिता का कर दिया हत्या

Oct 24, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। नालंदा में एक आशिक ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता की हत्या कर दिया। घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के उगामा गांव की है जहां 17 अक्टूबर को उगमा प्राथमिक विधायलय के छत पर जितेंद्र रविदास का शव मिला था। शव मिलने के बाद अस्थावां थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया अनुसंधान के क्रम में पता लगा की मृतक की पुत्री गांव के ही अजय रविदास से मोबाइल फोन के माध्यम से बात करती थी जिसका मृतक विरोध करता था और बेटी का मोबाइल फोन तोड़ दिया। अजय रविदास ने अपने 3 दोस्तो के साथ मिलकर जितेंद्र रविदास की हत्या का योजना बनाया और उसे खाने पीने के वहाने स्कूल के छत पर बुलाया जहां सभी ने पहले नशा का सेवन किया और जब जितेंद्र रविदास नशे में डूब गया तो अजय रविदास और उसके तीनो दोस्तो ने मिलकर मारपीट कर गाला दबाकर हत्या कर दिया। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि इस मामले मृतिका की पत्नी ने अज्ञात के विरुद्ध अस्थावां थाना में मामला दर्ज कराई थी यह कांड पूरी तरह से ब्लाइंड था मगर पुलिस ने बैज्ञानिक अनुसंधान कर साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल सभी चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger