दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघि नगमा गांव में शुक्रवार की शाम नव विवाहिता का ससुराल में फांसी के फंदे से लटका शव मिला। शव की पहचान मेघि नगमा गांव निवासी प्रदीप पासवान की पत्नी संध्या देवी के रूप में की गई। मृतका के भाई धीरज कुमार का आरोप है 6 माह पूर्व शादी हुई थी शादी के बाद ससुराल के लोग दहेज में दो लाख नगद और सोना की चेन का डिमांड किया जारहा था डिमांड पूरा नही होने के कारण पड़ताडित कर रहे थे। घटना के थोड़ी ही देर पहले मां को फोन कर बताई ये लोग जान मार देगा उसके बाद मोवाइल फोन बंद हो गया हमलोग जब मेघि नगमा स्थित घर पहुचे तो संध्या कुमारी फांसी के फंदे से झूल रही थी और ससुराल के सभी लोग फरार थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।