सिटी न्यूज़ डेस्क। अस्थावां थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महानंदपुर गांव में छापेमारी कर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, चेकबुक, नकदी और हथियार बरामद किए हैं।
शनिवार को सदर डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महानंदपुर गांव में एक व्यक्ति साइबर ठगी के जरिए लोगों को धोखा दे रहा है। सूचना के आधार पर अस्थावां थाना पुलिस ने छापेमारी कर राजेश यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बरामद सामान:
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से—
✅ 1 देशी कट्टा
✅ 5 जिंदा कारतूस
✅ ₹13,200 नकद
✅ 17 एटीएम कार्ड
✅ 8 चेकबुक
✅ एक स्कैनर बरामद किया है।
ऐसे करता था ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश यादव लोगों को झांसा देकर लोन दिलाने के नाम पर बैंकिंग जानकारी हासिल कर लेता था। फिर उनके खातों से अवैध तरीके से पैसा निकालकर साइबर ठगी को अंजाम देता था। पुलिस को आशंका है कि आरोपी के तार बड़े साइबर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस कर रही है गहन जांच
डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
आम जनता से अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी अनजान व्यक्ति अगर लोन दिलाने, केवाईसी अपडेट करने या अन्य बैंकिंग सेवाओं के नाम पर जानकारी मांगे तो सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।