नालंदा: बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में रविवार को ‘आप सब की आवाज आसा पार्टी’ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नालंदा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने इस सम्मेलन को चुनावी शंखनाद करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा।
रेलवे भगदड़ पर केंद्र सरकार को घेरा
इस दौरान आरसीपी सिंह ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ मची, उसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण देश में दो जगह महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटनाएं हुईं।
आरसीपी सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन को पहले से ही अंदाजा था कि महाकुंभ के चलते रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ेगी, इसके बावजूद कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। अव्यवस्था और कुप्रबंधन के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अब तो लोग रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षित नहीं हैं, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार आम जनता की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
आसा पार्टी का चुनावी एजेंडा
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने को लेकर रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों में विकास, शिक्षा, रोजगार और किसानों के हित जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।
सम्मेलन के अंत में आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाएं और आने वाले चुनाव में पार्टी को हर विधानसभा सीट पर मजबूत स्थिति में लाने का संकल्प लें।