सिटी न्यूज़ डेस्क।बिहारशरीफ स्थित जनता दल यूनाइटेड के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष चर्चा की।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी के संघर्षपूर्ण जीवन, उनकी नीतियों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने सदैव गरीबों, पिछड़ों, दलितों और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया और उनके आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि वे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को साकार करने में निरंतर प्रयासरत हैं। उनकी नीतियां और योजनाएं समाज के हर तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मो. अरशद, प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, ई. अजय पटेल, अरविंद कुमार, महमूद बख्खो, मेराजुद्दीन, निशांत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और समाज सेवा के कार्यों में योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों और उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में समानता, न्याय और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।