नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव के पास सड़क किनारे खेत से 5 मार्च की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। शव मिलने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अब तक महिला की पहचान नहीं की है, जिससे मामले की गुत्थी और उलझती जा रही है।
शुक्रवार को नालंदा पुलिस ने महिला की पहचान के लिए आसपास के जिलों में पोस्टर चिपकाने और सार्वजनिक स्थलों पर उसकी तस्वीर लगाने का अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही माइकिंग कर लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कोई महिला को पहचानता हो तो पुलिस को सूचना दे।
महिला के शव की हालत देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ किसी प्रकार की क्रूरता की गई थी। शव के दोनों पैरों में कील ठोकी गई थी, जिससे यह स्पष्ट है कि महिला को प्रताड़ित किया गया होगा। शव के हाथ में इंट्रा कैट लगा हुआ था, जो संकेत देता है कि वह हाल ही में किसी अस्पताल या चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरी हो सकती है।
महिला के शरीर पर गहने मौजूद थे, जिससे यह संभावना बनती है कि लूट के इरादे से हत्या नहीं की गई। वह नाइटी पहने हुए थी, जो इंगित करता है कि घटना संभवतः रात में हुई होगी।
नालंदा पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। आस-पास के जिलों में गुमशुदगी की रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है, ताकि महिला की पहचान की जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत चंडी थाना या नालंदा पुलिस से संपर्क करें।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हत्याकांड के पीछे के मकसद और संभावित आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।