सिटी न्यूज़ डेस्क। सावन माह के पावन अवसर पर संत जेवियर गर्ल्स स्कूल ,सकुनत रोड के प्रांगण में ‘हरियाली दिवस’ मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्राएं हरा-हरा पारंपरिक परिधान में उपस्थित होकर विद्यालय वातावरण को हरितमय किये । इस अवसर पर हरियाली से संबंधित कई प्रकार के प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम जैसे ग्रीन परिधान प्रतियोगिता , वर्ग सजावट प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता , चित्रकला , फ्रेंडशिप कार्ड , मेंहदी इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
हरी – हरी फल सब्जी परिधान में वर्ग नर्सरी , एलकेजी ,यूकेजी इत्यादि वर्ग की छात्राएं अद्भुत एवं रमणीय दृश्य प्रस्तुत किये । मेहंदी प्रतियोगिता में वर्ग नवम की लुजैन, नैंसी प्रथम विजेता घोषित किए गए । हरी -हरी फल- सब्जी परिधान प्रतियोगिता में काव्या, आतिफा ,अपूर्व ,तहरीन एवं मीठी प्रथम स्थान पर चयनित किए गए । फ्रेंडशिप कार्ड प्रतियोगिता में हुदाबिया ,दिलकश, पटेल खुशी रिचा भारती ,जारा फातिमा, सफन सफा, अदीबा फातिमा, अनुप्रिया भारती, आकांक्षा राय मायरा सिद्दीकी प्रथम विजेता के लिए चयनित कीये गये। चित्रकला प्रतियोगिता विषय – हरियाली ,प्राकृतिक दृश्य था जिसमें तान्या ,वर्मा पल्लवी रानी, पटेल खुशी ,अनमोल कुमारी, नव्या प्रथम स्थान के लिए चयनित किए गए। विद्यालय निर्देशिका खुशबू सिंह ने छात्राओं के लिए क्रिएटिव कार्यक्रम की महत्व दर्शाते हुए भविष्य में छात्राओं को क्रिएटिव सोच के प्रति अग्रसर करना चाहते हैं । उन्होंने बतलाया आज किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्राओं को क्रिएटिव भी होना चाहिए ।
संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में हरियाली दिवस मनाया गया
