• Sat. Nov 22nd, 2025

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में दिखा राष्ट्र भक्ति का जज्बा

Aug 15, 2025

सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, सकुनत रोड, खंदकपर में 15 अगस्त 2025 को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे विद्यालय के सचिव श्री पंकज कुमार द्वारा किया गया। ध्वज फहराने के उपरांत सभी उपस्थितों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती खुशबू सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती रीना कुमारी, तथा शिक्षकगण – प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार, गुलशन कुमार, विवेक कुमार, संदीप कुमार, तबरेज खान, राहुल कुमार, अनुज कुमार , रणधीरकांत विकल, ऋतिका सिंह, सुरभि गुप्ता, बबली कुमारी, मोनी कुमारी, सबाना खातून, मीना, गुड़िया एवं अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

विद्यार्थियों ने इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में आकर देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, गीत, नृत्य, कविता पाठ आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति ने सभी उपस्थितों को भावविभोर कर दिया।

इसी दिन विद्यालय में श्रावण महोत्सव (ग्रीन डे) एवं जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक परंपराओं को उजागर करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ हुआ। यह दिन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा, देशप्रेम और सांस्कृतिक चेतना से भरपूर रहा।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger