• Sat. Nov 22nd, 2025

संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में दीपावली एवं छठ की धूम

Oct 18, 2025


संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में दीपोत्सव का पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ स्पेशल असेंबली का आयोजन किया। स्पेशल असेंबली में छात्राओं द्वारा दीपावली एवं छठ से संबंधित विभिन्न गीत एवं झांकियां प्रस्तुत किए गए हैं ।इस अवसर पर ‘दिया साज-सज्जा’, कलश साज – सज्जा , बंधनबार , हैंगिंग लैंप, चित्रकला एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय की छात्राएं खास कर दिया साज – सज्जा , हैंगिंग लैंप , चित्रकला में हर्षोल्लास के साथ भाग लिए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगोली था । छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुंदर- सुंदर दीपक प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए । कुछ छात्राओं द्वारा छठ पर आधारित नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किए गए ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे दिया साज सज्जा में आइजा प्रवीण , वैष्णवी कुमारी, L.K.G की सुकृति कुमारी, निरुपा , U.K.G की काव्या, सानवी पांडे, वर्ग प्रथम की राधिका रानी, यशी कुमारी , द्वितीय वर्ग की मीठी सोनी , साइना नाज, तृतीय वर्ग की अनुष्का , सिद्रा आफरीन ,वर्ग चतुर्थी की आदया, खुशी वर्ग पंचम की मुस्कान , जारा फातिमा वर्ग छः की अनुराधा , रामसा वर्ग सप्तम की श्वेता , आफरीन वर्ग अष्टम की मानसी , अंजलि वर्ग नवम की सृष्टि , इंसा वर्ग दशम की निशात एवं श्वेता पुरुस्कृत किए गए।
बंधनबार प्रतियोगिता में दामिनी, इशारानी, अनुष्का विश्वास, श्वेता कुमारी, मानसी सिंह, निहारिका राज रोशनी ,मैत्री, निवेदिता एवं वैष्णो देवी को पुरस्कृत किए गए।
रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग नवम की आकांक्षा राय , गिरिराज आकांक्षा कुमारी ,सना जाहिद, संजना ,अरीशा एवं तहरीन प्रथम विजेता घोषित किए गए वर्ग दशम की आकांक्षा ,अनीशा भारती, समीक्षा, सारा ,चांदनी, मोहिनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं वर्ग दशम की रश्मि राज, कोमल , निशा,जानवी ,तनु ,निशा तृतीय स्थान प्राप्त किया वर्ग पंचम के नव्या, वैष्णो द्विप, सनाया रानी ,मीरा कुमारी, आयशा ,जरा फातिमा सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किए गए।
लाइव दिया मेकिंग प्रतियोगिता में वर्ग नवम की शांभवी एवं वर्ग छः की आराध्य पुरुस्कृत किए गए।
विद्यालय सचिव पंकज कुमार एवं निर्देशिका खुशबू सिंह ने सभी विजेता छात्राओ को पुरस्कृत किए एंव दीपावली एवं छठ पूजा के हार्दिक बधाई दिए । इसके साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र के साथ-साथ मिष्ठान प्रदान कर सभी शिक्षकों को दीपावली का उपहार प्रदान किया साथ-साथ शुभकामनाएं भी दिए।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger