सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा के जिलाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से शिकायत मिली कि जिले में आरबीएसके टीम के सभी सदस्य यथा- एएनएम, फार्मासिस्ट एवं आयुष चिकित्सकों का बृहत पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है, जिसमें काफी अनियमितताएं बरती गई हैं।प्राप्त शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी ने पूरे स्थानांतरण प्रक्रिया की जांच हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस जांच समिति में स्थापना उप समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा सदस्य के रूप में शामिल हैं।जिलाधिकारी ने जांच समिति को 7 दिनों के अंदर संपूर्ण स्थानांतरण प्रक्रिया की गहन जांच कर स्पष्ट मंतव्य के साथ प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation जिलाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण सभी घाटों पर 29 अक्टूबर तक सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निदेश चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बड़गांव सूर्य तालाब के पास निर्माण कार्य हुआ शुरू,चकाचक दिखेगा सूर्य तालाब ।