सिटी न्यूज डेस्क ।नव नालंदा महाविहार के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने महाविहार के मेन गेट ताला लगाकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गया है ।कर्मचारी का आरोप है की पहले स्थाई बहाली के दौरान यहां धांधली किया गया बाबजूद हमलोग दैनिक वेतन पर ही कार्य करते रहे मगर अब हमलोग को ठेकेदार के हवाले किया जरहा है ठेकेदार का टेंडर मार्च महीने तक ही है जिसके बाद हमलोग बेरोजगार हो जायेगे इसी लिए हमलोग मांग कर रहे है की हमलोग स्वतंत्र रूप से कार्य करने दिया जाए ।अगर हमलोग की मांग पूरा नहीं हुआ तो यह आंदोलन जारी रहेगा । इस मामले में नव नालंदा महाविहार की ओर जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया गया की महा विहार में रहने वाले वाले विदेशी छात्र और प्रोफेसर को बंधक बना लिया गया है जिससे उन लोगो काफी परेशानी हो रही है इस लिए इस धरना को खत्म कराया जाए । इस मामले को लेकर राजगीर के एसडीओ अनिता कुमारी ,डीएसपी प्रदीप कुमार सिलाव के सीओ संभू मंडल ,नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ,सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार नव नालंदा महाविहार पहुंचे और धरना पर बैठे लोगो से वार्ता किया जिसके बाद कर्मचारियों ने महाविहार प्रशासन को बुलाने का मांग किया जिसके महाविहार के रजिस्ट्रार और कर्मी पहुंचे जिसके बाद हड़ताल पर गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से वार्ता हुई जिसमे यह निर्णय लिया गया के कुलपति के छुट्टी से लौटने के बाद कर्मचारी से वार्ता होगी उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा ।इसके बाद मेन गेट का ताला खोल दिया गया है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकाश पर्व उत्सव के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग राजगीर गुरुद्वारा में आयोजित प्रकाश पर्व में कहा गरीब राज्य में भी हो रहा है विकाश
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024