सिटी न्यूज डेस्क। रहूई के भगनबीघा पैठाना के पास बने 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों उद्घाटन हुआ, सबसे पहले मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उसके बाद अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया, डेंटल कॉलेज में बने डेंटल वार्ड का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किए, यह डेंटल अस्पताल सवा उनीश एकड़ जमीन में बना है, इस अस्पताल को बनाने के लिए यह जमीन देने वाले पैठना, भगनबीघा, चुरामनबीघा के लोग दिए है, अगले छह महीने के अंदर बचे इस डेंटल कॉलेज के निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा.. यहां सौ बेड का अलग से अस्पताल भी बनाया जायेगा ताकि यहां इलाज के साथ साथ हर सुविधा मिल सके..उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दिया, उसके बाद इन्होंने कहा की देश नही बल्कि विदेश जैसा सुविधा यहां मुहैया है, ऐसा डेंटल अस्पताल देश में नही है, वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इतना काम हो रहा है लेकिन कुछ लोग कहते है किया काम हुआ है, गंगा जल पहुंचा दिया गया फिर भी कुछ लोग कहते है जंगल राज आ गया है…वही तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार के लोग एकजुट हो जाइए, कोई जात के धर्म हो, आने वाली लड़ाई अब नागपुर से है, क्योंकी नागपुर के लोग धर्म फैलाते है, घिना फैलाते हैं, नागपुर में ज्ञान थोड़ी ना बटा जाता है, नालंदा से तो ज्ञान बंटा जाता है, क्यों की अब सीधी लड़ाई नागपुर से होगी, इसलिए सभी को एकजुट रहना है इधर उधर की बात पर ध्यान नहीं देना है….मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधन के दौरान कहा की राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पैठाना, भागनबीघा राहुई प्रखण्ड में बनाने से अब दांत की इलाज कराने के लिए है लोग बाहर नहीं जाएंगे, वही उन्होंने कहा कि दिल्ली में एम्स से भी बेहतर इलाज यहां मिलेगा, वहा से भी अधिक यहां सुविधा मुहैया कराया गया है, कई बार हम भी दांत के इलाज के लिए दिल्ली गए थे लेकिन आज यहां आने के बाद यहां देखें तो दिल्ली एम्स अस्पताल से भी अच्छा लगा इसलिए हम अब यही दांत का इलाज कराने आएंगे…वही मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग नफरत फैलाने की कोशिश करेंगे इसके लिए सभी को अलर्ट रहना जरूरी है, जब से हम आया तब से आपसी सौहार्द में नफरत खत्म हो गया, लेकिन फिर भी कुछ लोग इधर-उधर कर रहे हैं, सभी लोगों को एकजुट रहना है ..जितना हमें मौका मिला हमने काम किया अब आगे तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है आपलोग सभी मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ाएं…वहीं बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे पुराना नालंदा यूनिवर्सिटी था, जिसके लिए बिहार सरकार के द्वारा जमीन दिया, हम लोग इसलिए बनवा रहे हैं कि देश नहीं बल्कि विदेश के भी लोग यहां फिर से पढ़ाई करने के लिए आए, लेकिन अब जिन्हे दिल्ली में मौका मिला है वैसा वो बनाएंगे.. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इनसे मुक्ति मिलेगी तब नालंदा यूनिवर्सिटी खूब बढ़िया बनेगा…वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से आग्रह किया कि पराली नहीं जलाएं, क्योंकि पराली जलाने से काफी दिक्कत होती है, वहीं मंच से ही सभी अधिकारी विधायक समेत अन्य अधिकारी को यह निर्देश दिए कि जाकर लोगों को जागरूक कीजिए… Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का डिप्टी कलक्टर ने किया उद्घाटन । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पालिका चुनाव का पहला चरण हुआ संपन्न मतदाताओं में दिखा उत्साह
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024