सिटी न्यूज डेस्क ।नशे पर अंकुश लगाने के लिए शहर के वार्ड नंबर 33 से जन कल्याण समिति की ओर से अभियान चलाया गया है। अभियान की शुरुआत सदर डीएसपी डा.शिबली नोमानी ने किया। डीएसपी ने बताया कि शहर को नशामुक्त जिला बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि गली मोहल्लों में जाकर लोगों को समझाएं और अगर कोई न मानें तो पुलिस को सूचित करें। कहा कि नशा हमारे शरीर की शक्ति को खत्म कर उसे बीमारियों का घर बना देता है। अगर शरीर को नशे की लत पड़ जाती है तो वह इतनी आसानी से नहीं छूटती। नशा अच्छे भले शरीर को कंकाल बना देता है, इसलिए हमें स्वयं भी और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार उर्फ विपिन ने सभी को नशा न करने की शपथ दिलाया। Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation गुलगुलिया और महा दलित परिवार ने करपुरी ठाकुर का मनाया जयंती विद्या भारती स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की रही धूम