• Sun. Nov 24th, 2024

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवम शिक्षा से संबंधित क्षमतावर्धन हेतू चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरु।

Mar 10, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।जिला प्रोग्राम शाखा आईसीडीएस नालंदा और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से बी आर सी भवन आस्थावा में चार ब्लॉक आस्थावा, रहुई,, बिंद,,व सरमेरा के सीडीपीओ, ब्लॉक समन्वयक, महिला पर्वेक्षिका, एवम आंगनवाड़ी सेविका कार्यकर्ता को प्रारम्भिक वाल्यवस्था एवम शिक्षा से संबंधित क्षमतावर्धन हेतू चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के पहले दिन का प्रशिक्षण की सत्र की शुरुआत डी पी ओ रीना कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण में छोटे छोटे समूह बनाकर चार्ट पेपर के माध्यम से सभी ग्रुप ने अपना अपना प्रस्तुतिकरण किया। जिसमें स्कूल पूर्व शिक्षा में बच्चों के लिए रोचक गतिविधि, प्रार्थना, साफ सफाई की आदते, भाषा विकास, छोटे समूह, बड़े समूह में बैठाना, अपना परिचय देना, रंगो की पहचान कराना, माहौल क्रिएट करना जिसमे बच्चे खुद से चीजों को करना सीखे, बालगीत, एवम खाने पीने के चीजों के बारे में बातचीत करना,, खाने से पहले हाथ धोने, मांशपेशियों की गतिविधि, चित्र बनाना, भाषा विकास, मानसिक विकाश, शारीरिक विकाश, बौद्धिक विकास, समाजिक विकास से जुड़े गतिविधियों के अतिरिक्त तमाम महत्त्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया। कार्यक्रम की देखरेख, सेंटर इंचार्ज के रुप मे शिखा कुमारी सिंह सीडीपीओ रहूई एवम पूजा किरण सीडीपीओ आस्थावा के द्वारा किया गया। एवम प्रशिक्षक के रुप में अंशु सोनालिका एवम रीना कुमारी साथ ही प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन पटना से दीनानाथ कुमार सिंहा, मनोज कुमार, शक्ति कुमारी, प्रथम जिला से स्वाति कुमारी, नीतीश कुमार एवम चंद्र शेखर कुमार मौजूद रहें।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger