• Sun. Nov 24th, 2024

नालंदा ।फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षक को सिलाव थाना पुलिस ने किया
गिरफ्तार

Mar 26, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षक का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है ।बता दें कि सिलाव प्रखंड में निगरानी विभाग द्वारा जांच के बाद कुल 127 शिक्षक पर फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला दर्ज कराया था मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आधा दर्जन शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।इसी कड़ी में सिलाव थाना पुलिस ने नवादा जिला से एक और फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट को सुपुर्द किया जहां से न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है गिरफ्तार शिक्षक सिलाव थाना क्षेत्र के गांधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है और यह 2011 से लगातार यहां कार्य कर रहा था इसके विरुद्ध निगरानी विभाग ने मामला दर्ज कराया था उसी मामले में पुलिस ने नवादा जिले के नेहालउचक से रंजीत कुमार चौधरी के पुत्र राजीव रंजन को गिरफ्तार किया है ।सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि निगरानी के जांच में इसका टी ई टी का जाली सर्टिफिकेट पाया गया था उसी के आधार पर निगरानी विभाग ने मामला दर्ज कराया था उसी के आधार पर गिरफ्तारी हुई यूएई
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger