सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षक का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है ।बता दें कि सिलाव प्रखंड में निगरानी विभाग द्वारा जांच के बाद कुल 127 शिक्षक पर फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला दर्ज कराया था मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आधा दर्जन शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।इसी कड़ी में सिलाव थाना पुलिस ने नवादा जिला से एक और फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट को सुपुर्द किया जहां से न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है गिरफ्तार शिक्षक सिलाव थाना क्षेत्र के गांधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है और यह 2011 से लगातार यहां कार्य कर रहा था इसके विरुद्ध निगरानी विभाग ने मामला दर्ज कराया था उसी मामले में पुलिस ने नवादा जिले के नेहालउचक से रंजीत कुमार चौधरी के पुत्र राजीव रंजन को गिरफ्तार किया है ।सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि निगरानी के जांच में इसका टी ई टी का जाली सर्टिफिकेट पाया गया था उसी के आधार पर निगरानी विभाग ने मामला दर्ज कराया था उसी के आधार पर गिरफ्तारी हुई यूएई Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation मुख्यमंत्री ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनायें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहुत की गई।बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा शहर की वर्तमान स्थिति को लेकर आवश्यक फ़ीडबैक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया।बिहारशरीफ शहर की दुकानों को खोलने की समयसीमा को बढ़ाने एवं विद्यालयों में पठन पाठन कार्य शरू करने की अनुमति को लेकर भी सदस्यों द्वारा अलग-अलग सुझाव दिया गया।सभी सदस्यों एवं विभिन्न स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा शहर में स्थाई शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम रखने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया।सभी लोगों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा।सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की गतिविधियों, विशेष रूप से सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता बताई गई।बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफ़वाहजनक एवं भड़काऊ संवाद फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। ऐसा करने वाले 5 व्यक्तियों को अबतक गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए अलग अलग एजेंसी एवं टीम लगातार काम कर रही है। हटाये गए आपत्तिजनक पोस्ट को भी तकनीक के सहयोग से वापस प्राप्त कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।बैठक में सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, जदयू के महासचिव ई० सुनील कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री राजू यादव,पूर्व विधायक श्री पप्पू खान,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि, समिति के अन्य सदस्यगण, विभिन्न स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी बिहार शरीफ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।