• Wed. Dec 11th, 2024

चेरो थाना पुलिस ने गोली मारकर जख़्मी करने के आरोपी को हथियार और कारतूस के साथ पकड़ा

Dec 8, 2024

हरनौत के चेरो थाना पुलिस ने गोली मारकर जख़्मी करने के एक आरोपी को घटना के महज 2 घंटे बाद ही एक आरोपी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे चेरो थाना को सूचना प्राप्त हुई कि चेरोथाना अंतर्गत खरुआरा
गांव में फायरिंग की घटना हुई है। थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाई
करते हुए।वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई और इस सूचना के सत्यापन और
आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना से प्रस्थान किया गया। घटनास्थल पर पहुँचकर जब इस घटना का सत्यापन
किया गया तो पाया गया कि खरुआरा गांव के ही कल्लू सिंह पूर्व के दुश्मनी के कारण उसी गांव के ही कारु सिंह के ऊपर फायरिंग किए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष चेरो थाना द्वारा जख्मी को
उपचार के लिए कल्याण बीघा
अस्पताल भेजा गया और अभियुक्त का पीछा करते हुए 2 घंटे के अंदर गांव के बाहर खेत के झाड़ी में छुपे हुए स्थिति में उसको कल्लू सिंह को पकड़ लिया गया। अभियुक्त कल्लू सिंह
के पास से एक देशी रिवॉल्वर,
एक देसी कट्टा और कुल 16 जीवित कारतूस प्राप्त हुए हैं। उनके पास से एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया
है। अभियुक्त ने पूछ्ताछ में स्वीकार किया है कि उनके बीच पूर्व में विवाद था और उसी विवाद के कारण गोली चलाया था।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger