सिलाव वाईपास पर शांतिमौल के सभागार मे बसंत पंचमी के मौके पर गीत संगीत व नृत्य मे वेहतर प्रदर्शन करने बाले बाल कलाकारो को सृजन संस्थान के संचालक सह ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। भैया अजीत ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के बच्चो की प्रतिभा को उभारने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।इसी क्रम मे राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हाॅल समेत अन्य कार्यक्रमो मे वेहतर प्रदर्शन करने बाले बाल कलाकार तेजस्वीनी वर्मा उर्फ परी, आध्या रत्नम, श्रेया रत्नम, अनोखी कुमारी, अनुष्का शर्मा, जानवी कुमारी, दीपाली कुमारी, आरोही राज, श्रेया गुप्ता, परी कुमारी, नेहा सिह , निशा कुमारी समेत अन्य बच्चे व बचियो को सो सम्मानित किया। सरस्वति वन्दना के साथ ही देशभक्ति व फिल्मी गानो पर एक से एक गीत संगीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगो ने कहा गीत संगीत व नृत्य के बीना जीवन अधूरा है ।गीत संगीत व नृत्य से बच्चो मे सारीरीक व मांसिक विकास होता है।अन