सिटी न्यूज़ डेस्क। बिहरशरीफ जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की हुई मौत पर जमकर बवाल हुआ। घटना से गुस्साए लोगों ने शव को अस्पताल चौराहा पर रखकर सड़क जाम कर दिया। मृतक के परिवार के लोगो का आरोप है जेल के अंदर पिट पिट कर हत्या कर अस्पताल लाया गया है। मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी कन्हैया राम के पुत्र विजय कुमार है। जो अपहरण कर हत्या के आरोपी था, तीन माह पूर्व न्यायालय में सरेंडर किया था उसके बाद से बिहरशरीफ जेल में बंद था। मृतक के परिवार का आरोप है की मंगलवार की रात्रि में जेल प्रशासन द्वारा फोन कर बताया कि विजय कुमार की तवियत ज्यादा खराब है उसे बीम्स अस्पताल लाया गया है।बुधवार को जब बीम्स अस्पताल पहुचे तो देखा मृत पड़ा हुआ था। परिवार के लोगो ने बताया विजय कुमार के शरीर पर कई चोट का निशान है और जांघ के पास फटा हुआ है जिससे अभी भी ब्लड निकल रहा है। इसके साथ जेल में बेरहमी से मारपीट किया है चाहे कैदी मारपीट किया हो या जेल की पुलिस, पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है मगर मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि जेल प्रशासन आकर बताए कि इसकी हत्या कैसे हुई है। परिवार के लोगो द्वारा बिना शव को पोस्ट मार्टम कराए हुये अस्पताल चौराहा पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही तीन थाना की पुलिस और बिहार शरीफ के सीओ अस्पताल चौराहा पर पहुचकर गुस्साए लोगों को समझा बुझा कर जाम को खत्म कराया और दोबारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सीओ ने बताया की मामले की जांच कराया जायेगा। इस मामले जेल अधीक्षक ने बताया तबियत खराब होने के बाद अस्पताल लेजाया गया जहां बंदी की मौत हो गई है।