• Sat. Nov 22nd, 2025

किसानों को विधुत कनेक्शन एवं आपूर्ति को लेकर जिला अधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

Jun 16, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि किसानों को विद्युत कनेक्शन एवं आपूर्ति हेतु कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विद्युत संपर्कता हेतु वर्ष 2020 से अब तक कृषि फीडर कनेक्शन हेतु 16000 वैध आवेदन प्राप्त हुए हैं ,इनमें से 7281 का पूर्व में बांस बल्ला के सहारे कनेक्शन दे दिया गया है ,5496 नया कनेक्शन विधिवत( पोल ,तार सहित) दिया गया है, तथा शेष 4120 कनेक्शन लंबित है ।

जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि ग्रामीण किसानों द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार सभी किसानों को बांस बल्ला की जगह पोल-तार न देकर कुछ चुनिंदा किसानों को ही पोल तार दिया जा रहा है , जो खेदजनक है ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि विद्युत संपर्कता हेतु पंचायत /गांव/ टोला/ व्यक्ति चयन का आधार क्या है , संबंधित पदाधिकारी तीन दिनों के अंदर एक ही फॉर्मेट में सर्वे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व , लक्ष्य 16000 जरूरतमंद चिन्हित किसानों तक कृषि फीडर से शत-प्रतिशत
अच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि फीडर से शत प्रतिशत अच्छादन हेतु मानव बल की संख्या को पर्याप्त मात्रा में बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे , ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर के जरूरतमंद किसानों तक उपलब्ध कराया जा सके ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , कार्यपालक अभियंता विद्युत ,कनीय अभियंता ,सहायक अभियंता, संबंधित एजेंसी आदि उपस्थित थे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger