सिटी न्यूज़ डेस्क।कतरी सराय थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल फोन, लैपटॉप, कीपैड, प्रिंटर मशीन सहित 157000 नगद किया गया बरामद किया है।
पकड़ा गया आरोपी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम करता था। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विगत कुछ दिनों से कतरी सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक साइबर ठगी का गिरोह चलते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, कुसुम योजना, सोलर पंप तथा सोलर प्लेट लगाने के प्रलोभन देकर लाखों रुपए की ठगी करने की बात पुलिस के संज्ञान में आया था ।जिसकी गंभीरता को देखते हुए नालंदा के एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा 6 लैपटॉप ,9 एंड्राइड मोबाइल फोन, 14 कीबोर्ड पद एक प्रिंटर तीन एटीएम कार्ड 157000 नगर दो पासबुक एक चेक बुक को बरामद करते हुए गिरोह के सदस्य देवजीत कुमार देवा, चिराग पासवान ,विक्की शाह और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है।