• Wed. Dec 11th, 2024

साइवर क्राइम में शामिल 2 लोगों को 1 लाख 25 हजार नगद के साथ किया गया गिरफ्तार

Dec 10, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क। साइवर थाना पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में छापेमारी कर 1लाख 25 हजार नकद ,7 मोबाइल फोन और 2 डेविट कार्ड के साथ दो साइवर ठग को गिरफ्तार किया है। साइवर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार एक पोर्टल डेवलॅप किया गया है जहाँ से किसी भी राज्य में कहीं से भी ठगी होती है और जो एनसीआरपी पोर्टल पे दर्ज शिकायत होती है उसको वहाँ रिफ्लेक्ट कराया जाता है। और इसमें आर्थिक अपराध इकाई जो हमारी पेरेंट इकाई है वहाँ से भी सूचनाएं प्राप्त होती रहती है और उस पे
अमल करने का निर्देश दिया जाता है तो ऐसे ही सूचना प्राप्त हुई है और इसमें हम लोगों ने फिर उसको डेवलॅप किया और डेवलॅप करने के बाद ये छापेमारीकी गई है। इसमें जो ठगी के लिए जो मोबाइल यूज़ किया गया था।उसको भी रिकवर किया गया है। इसके
साथ साथ और भी अन्य प्रमाण मिले हैं। अन्यत्र ठगी करने के और 1,25,000 बरामद की बरामदगी हुई है
जो की ठगी के ही पैसे थे। इसके साथ साथ कुल सात फ़ोन दो डेबिट कार्ड की बरामदगी की गई है। इस अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो राजीव कुमार और संजीव कुमार है दोनों मानपुर थाना के सर्वोदय ग्राम के रहने बाले है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger