सिटी न्यूज़ डेस्क। बिहार पान महादलित कॉर्डिनेशन कमिटी द्वारा अपनी मांग को लेकर बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा के पास मंगलवार की सुबह 11:00 बजे से धरना दिया। कमिटी के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की अनुसूचित जाति पान 1950 से ही अनुसूचित जाति की केंद्रीय सूची के क्रमांक 18 में सूचीबद्ध है। तांती ततवों के नाम से पुकारे जाने वाले समुदाय को संवैधानिक अधिकार से वंचित रखा गया है,जबकि ये मूल रूप से पान जाती की उपाधि है। हमलोग अपने अधिकार को पाने के लिए धरना देरहे है अगर सरकार हमलोगों की मांग पूरा नही करती है तो मार्च 2025 में पटना के गांधी मैदान में विशाल पान महादलित रैली का आयोजन किया जाएगा