• Sat. Nov 22nd, 2025

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनधियों के साथ किया समीक्षा बैठक

Jun 25, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क। जिला निर्वाचन पदाधिकार -सह- जिला पदाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य विषय से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1.7.2025 की अर्हता तिथि की दृष्टिगत रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जाना है, साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय सीमा निर्धारित करते हुए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जाना है ।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु संबंधित बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे ।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:-

•स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्वाचक नामावली (ईआर) की सत्यनिष्ठा बनाए रखना आवश्यक है

  • यह सुनिश्चित करना कि सभी पात्र नागरिक निर्वाचक नामावली में शामिल हों और कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली से बाहर न हो
  • यह सुनिश्चित करना कि कोई भी अपात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में शामिल न हो
  • मृत/स्थानांतरित/अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाना ।

इस अवसर पर सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल यथा राष्ट्रीय जनता दल, बीजेपी,जदयू, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष/ सचिव उपस्थित थे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger