• Wed. Mar 12th, 2025

आय से अधिक संपत्ति मामले में नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की छापेमारी

Mar 7, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क। बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत शुक्रवार की सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के ठिकानों पर छापेमारी की। विजिलेंस की यह कार्रवाई बिहार शरीफ स्थित उनके किराए के मकान में सुबह 8 बजे से शुरू हुई, जिसमें अधिकारी के आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच की जा रही है।

विजिलेंस टीम घर में दाखिल होते ही संपत्तियों और महंगे सामानों की गहन जांच में जुट गई। अधिकारियों ने घर के अंदर मौजूद दस्तावेजों, कैश, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य महंगे सामानों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। टीम हर उस चीज का मूल्यांकन कर रही है, जो आय से अधिक संपत्ति के संकेत देती हो।
सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ बिहार शरीफ ही नहीं, बल्कि पटना और जमुई सहित अन्य संभावित ठिकानों पर भी स्पेशल विजिलेंस की टीमें सक्रिय हैं। यह जांच अधिकारी अनिल कुमार दास की संपत्ति, बैंक खातों और अन्य निवेशों की गहराई से पड़ताल कर रही है।
बताया जा रहा है कि जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। सरकारी वेतन और उनकी घोषित संपत्तियों के बीच भारी अंतर होने की सूचना मिलने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने यह कार्रवाई की।

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार जांच एजेंसियों को सक्रिय किया जा रहा है। इससे पहले भी कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी हो चुकी है। विजिलेंस विभाग ने साफ कर दिया है कि जांच पूरी होने तक कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल, छापेमारी की कार्रवाई जारी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में कौन-कौन से अहम सुराग सामने आते हैं।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger