सिटी न्यूज़ डेस्क: आगामी मैट्रिक परीक्षा 2025 के सफल आयोजन को लेकर नगर भवन, बिहारशरीफ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता मंजीत कुमार ने की, जिसमें सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों और दंडाधिकारियों को परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें बिहारशरीफ में 18, राजगीर में 8 और हिलसा में 10 केंद्र शामिल हैं।
इस परीक्षा में कुल 47,886 परीक्षार्थी (24,119 छात्र और 23,767 छात्राएं) शामिल होंगे। छात्राओं के लिए 19 परीक्षा केंद्र और छात्रों के लिए 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षा को स्वच्छ और कदाचार मुक्त बनाने के लिए कड़े कदम
परीक्षा को कदाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने कई सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं:
✅ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध: परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर आदि के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र में केवल केंद्राधीक्षक को ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।
✅ जूता-मोजा पर प्रतिबंध: गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
✅ समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश:
- प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।
- द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक प्रवेश करना अनिवार्य होगा।
- देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम
🔹 परीक्षा में 78 स्टैटिक दंडाधिकारी, 18 गश्ती दल दंडाधिकारी, 8 उड़नदस्ता (जोनल दंडाधिकारी) और 5 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।
🔹 परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
🔹 महिला परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए महिला दंडाधिकारी और महिला पुलिस बल तैनात रहेंगे।
🔹 परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू की गई है।
🔹 परीक्षा केंद्रों के पास स्थित फोटोकॉपी (स्टेशनरी) दुकानों और कोचिंग संस्थानों की सख्त निगरानी की जाएगी।
यातायात और लॉ एंड ऑर्डर पर विशेष ध्यान
बिहारशरीफ शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस उपाधीक्षक को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
सभी केंद्राधीक्षकों को सख्त चेतावनी
अपर समाहर्ता मंजीत कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशानिर्देशों का 100% पालन सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 18003456323 पर संपर्क किया जा सकता है।
परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।