सिटी न्यूज़ डेडक।बिहार शरीफ के अजीजिया मदरसा में 2025 में हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए सोमवार की शुवह 11 बजे टीकाकरण एवं हेल्थ सर्टिफिकेट देने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल बिहार शरीफ के डॉक्टर एवं एएनएम द्वारा हेल्थ की जांच किया गया। टीम का नेतृत्व डॉ राजेंद्र चौधरी कर रहे थे। इस अवसर पर 60 यात्री जिसमें 30 महिला और 30 पुरुष शामिल है सभी के स्वास्थ्य संबंधी तमाम मामलों की जांच की गई और वैक्सीनेशन किया गया।
2025 में नालंदा जिला से कुल 72 हज यात्रियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था लेकिन जिसमें 12 हज यात्रियों की किसी कारण लिस्ट में नाम नहीं आ सका, इसलिए इस बार जिले में कुल 60 हजयात्री यात्रा पर जा रहे हैं जिसमें 30 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल हैं।इस जांच सिविल कैंप की निगरानी मदरसा आदित्य के प्राचार्य मौलाना शाकिर कश्मीर कर रहे थे।
हज पर जाने वाले लोगों को मदरसा अजीजिया में किया गया टीकाकरण
