• Sat. Nov 22nd, 2025

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Apr 4, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क।इसलामपुर थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास शुक्रवार को दिन के उजाले में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश युवक को बाइक से घटनास्थल तक लाए थे और वहां उसे गोलियों से छलनी कर उसकी लाश फेंक कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को चार गोलियां मारी गईं।

मृतक की पहचान माहोगारैया गांव निवासी भुनेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र श्याम प्रसाद के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही इसलामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।

मृतक की बहन ने बताया कि कुछ लोग उनके भाई को बुलाकर बाइक पर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद धमौली गांव के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार का कहना है कि उन्हें घटना के कारणों की जानकारी नहीं है।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

इसलामपुर डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को शाम सवा छह बजे सूचना मिली कि धमौली गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि अमरूदिया बिगहा गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म के पास मृतक का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह धमौली की ओर जा रहा था, जहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम को भी मौके पर बुलाया है। जांच के बाद ही घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger