सिटी न्यूज़ डेस्क।रविवार की शाम से लापता हुआ 5 वर्षीय बालक का शव गांव के ही कुछ दूरी पर पुआल में ढाका हुआ शव सोमवार की शाम मिला। शव मिलने के सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव निवासी मृतक सोनू पासवान के 5 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार है। मृतक के परिवार का आरोप है बच्चे को धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के एसपी भारत सोनी घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गए है इसके अलावे डॉग स्क्वायड टीम को भी लगाया गया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जारहा है।