बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे की लत लोगों को अपराध की ओर धकेल रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव से सामने आया है, जहां शराब के लिए पैसे न देने पर एक निर्दयी बेटे ने अपनी ही मां की गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष रमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बेटे अजीत कुमार उर्फ बंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हसुली (गला रेतने का औजार) भी बरामद कर लिया है।
बेटे की नशे की लत बनी मां की मौत की वजह
हत्या की शिकार साखों देवी (75 वर्ष) के पोते सर्वेश और अन्य परिजनों ने बताया कि अजीत कुमार उर्फ बंडा नशे का आदी था और अक्सर शराब के लिए पैसे मांगता था। जब उसे पैसे नहीं मिलते, तो वह परिवार वालों से मारपीट करता था।
घटना के दो दिन पहले भी उसने अपनी मां के साथ मारपीट की थी। गांववालों के मुताबिक, अजीत एक सनकी और नशेड़ी व्यक्ति था, जो किसी की भी बात नहीं मानता था।
इस तरह दी बेरहम बेटे ने मां को मौत
शनिवार को अजीत ने फिर से अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे। जब उन्होंने देने से मना कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने धारदार हसुली से उनकी गर्दन रेत दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि अजीत का व्यवहार काफी हिंसक और खतरनाक था। उसने पहले भी कई बार अपने परिवार वालों के साथ मारपीट की थी।
पुलिस कर रही गहन जांच, कड़ी कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शराबबंदी के बावजूद अपराध जारी, सरकार की सख्ती पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार ने शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन गांवों में अब भी शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है।
परिवार और ग्रामीणों में गम और आक्रोश
इस दिल दहला देने वाली घटना से परिवार और ग्रामीणों में गहरा दुख और आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन आरोपी को सुधारने के लिए कोई कदम उठाता, तो यह जघन्य अपराध रोका जा सकता था।
पुलिस ने ग्रामीणों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने और अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।