सिटी न्यूज़ डेस्क। रविवार को आईएमए बिहार शरीफ के द्वारा 21वॉ नालन्दा जिला वार्षिक चिकित्सा सम्मेलन स्थानीय आई एम ए भवन में आयोजित किया गया । इस सम्मेलन,मिलन 2025 के मुख्य अतिथि डॉ० प्रो० गुरुदत्त सत्यार्थी के द्वारा उद्घाटन किया गया।
डॉ श्याम श्याम नारायण प्रसाद, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष 2023-24 आई एम ए, बिहार व पैट्रन मिलन 2025 ने आईएमए को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर वक्ताओं द्वारा चिकित्सा जगत से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गई ।इस एक दिवसीय चिकित्सा सम्मेलन 2025 का नारा था “GOD GIVES LIFE…. DOCTOR SAVES LIVES”। सम्मेलन के विषय वस्तु को ध्यान में रखकर प्रख्यात वक्ताओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया। वैज्ञानिक सत्र की शुरुआत विषेशज्ञ चिकित्सकों डॉ श्याम बिहारी, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ विपिन कुमार वर्मा, डॉ धनंजय कुमार एवं डॉक्टर बृजेश कुमार के द्वारा व्यस्क टीकाकरण पर पैनल चर्चा से किया गया, जिसमें व्यस्क टीकाकरण की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉक्टर सरफराज आलम में सर्जिकल साइट इन्फेक्शन, डॉक्टर गौरव पटनायक में सीटी स्कैन की उपयोगिता, डॉ अमित कुमार ने कैंसर की पहचान, डॉक्टर अभिनव सिन्हा ने शुगर के मरीजों में आंख में होने वाली बीमारियों से बचाव, डॉ अनिल कुमार सिंह छाती दर्द के बारे में नई जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर गुरुदत्त सत्यार्थी के द्वारा रीढ़ में होने वाली बीमारियों के बारे में नई जानकारी के बारे में सम्मेलन में आए चिकित्सकों से जानकारी शेयर किया।
जो मुख्य बातें इस कार्यक्रम में उभरकर आई हुआ यह है कि सभी डायबिटीज के रोगियों को अपने आंख की जांच प्रारंभ में ही करना चाहिए एवं समय समय पर आंख की जांच करवाते रहना चाहिए, दूसरी मुख्य बात यह कि सभी छाती दर्द हार्ट की बीमारी से पीड़ित नहीं होते, लगभग 70% छाती का दर्द अन्य बीमारियों से होता है।
इस कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार,आईएमए अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र प्रसाद, स्वागत समिति की अध्यक्षा डॉ सुनीति सिन्हा ने आगत अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया ।इस मंच का संचालन डॉ रंजना, डॉ अभिनव सिन्हा, डॉ नीतू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्षिक खेल सप्ताह 2025 में विजयी खिलाड़ियों एवं संगीत प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आई एम ए बिहार शरीफ के सचिव डॉ अशोक कुमार ने सत्र 2024-25 रिपोर्ट प्रस्तुत किया।
अवसर पर डॉ अभिषेक डॉक्टर अजय कुमार सिन्हा, डॉ दयानंद कुमार के द्वारा संपादित एक स्मारिका का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ अजय कुमार पैथो, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ कुमार अमरदीप नारायण, डॉ अरुण कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ अमरेन्द्र कुमार, डॉ अवधेश कुमार, डॉ जवाहर लाल, एवं डॉ अजय कुमार सर्जन ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। सम्मेलन में नालंदा एवं आसपास के जिलों के लगभग 500 चिकित्सकों ने भाग लिया ।
धन्यवाद ज्ञापन मिलन 2025 के आयोजक सचिव डॉ ललन कुमार ने किया।
आईएम हॉल में मेडिकल कॉन्फ्रेंस सह मिलन समारोह का आयोजन
