• Sat. Nov 22nd, 2025

बिहार शरीफ में जुगनू राइडर सेवा की हुई शुरुआत

Sep 28, 2025

सिटी न्यूज़ डेस्क। जुगनू राइड सेवा के नए कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को बिहारशरीफ के एनएच-20 स्थित पिचासा मोड़, गंगा पेट्रोल पंप के निकट आयोजित समारोह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक प्रकाश सिंह के दादा मुन्नी लाल सिंह रहे, जिन्होंने फीता काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता भवानी सिंह, मिथुन कुमार सिंह, विनोद मुखिया, अविनाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ चप्पू सिंह, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, ऋषिकेश सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए।

जुगनू से मिलेगा रोज़गार और भागीदारी की नई राह

उद्घाटन समारोह में उपस्थित संचालक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा सपना है कि बिहारशरीफ के युवाओं को रोजगार मिले और यातायात सेवा आधुनिक हो। जुगनू प्लेटफॉर्म पर जुड़ने से ड्राइवरों को पारदर्शी कमाई, सुरक्षा और समय की आज़ादी मिलेगी। पब्लिक ने इस पहल का खुलकर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जुगनू के आने से अब शहर में सफर करना, टैक्सी-बाइक-ऑटो लेना और भी आसान और सुरक्षित हो जायेगा।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger