राजगीर बहुत ही प्राचीनतम एवं ऐतिहासिक जगह है, इसके इतिहास को हम याद करने आया हूं यहां आने के बाद हमे काफी सुख व शांति की अनुभूति मिलती है, यह जगह बहुत ही सुंदर आकर्षक है। यह बातें राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक दिवसीय दौरे पर रविवार को राजगीर जूस सफारी पहुंचे जहां वे भ्रमण के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा। उन्होंने कहा कि यह प्राचीनतम व ऐतिहासिक नगरी काफी अद्भुत है। मैं इस धरती को नमन करता हूं। लालू प्रसाद यादव सड़क मार्ग से होते हुए सर्वप्रथम राजगीर परिषद पहुंचे उसके बाद वहां जू सफारी गये जहां जंगली जानवरों का उन्होंने दीदार किया। वन प्राणियों को देखकर उन्होंने काफी प्रसन्नता जाहिर की। जू सफारी से निकलने के बाद लालू प्रसाद यादव वन विभाग के रेस्ट हाउस में गए जहां उन्होंने जलपान किया एवं कुछ देर आराम करने के बाद वह वापस पटना के लिए रवाना हो गये। लालू यादव की आगमन खबर सुनकर राजद के कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग एक झलक देखने के लिए लोग सड़क के किनारे वाहनों की ओर निहारते रहे। लालू प्रसाद के आगमन पर इनके अगुवाई में राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण ,राजद के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, राजद किसान सेल के जिला अध्यक्ष कल्लू मुखिया, राजा नेता श्रवन यादव, युवा राजद के जिला नेता अरुणेश कुमार यादव, पूर्व पार्षद श्रवन यादव, सूरज यादव ,रजद के जिला महासचिव महफूज आलम, नालंदा के वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास अहलावत ,जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटील, डीएसपी प्रदीप कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी लोग शामिल थे।