सिटी न्यूज़ डेस्क। 23 दिसंबर को लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में घर मे लूट पाट के दौरान भागने के क्रम में मकान मालिक को गोली मारकर जख़्मी करने और सोहसराय थाना क्षेत्र के दो घरों में हुई चोरी के मामले में नालंदा पुलिस की टीम ने पटना पुलिस के सहयोग से पटना के सुल्तानगंज और पत्थर मस्जिद गली से 3 लोगों को चोरी के समान और हथियार के गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बुधवार की शाम प्रेस रिलीज जारी कर बताया सोहसराय और लहेरी थाना क्षेत्र के 3 घरों में चोरी और गोली मारकर जख़्मी करने के मामले में मो अफसर, मो समीर को पटना के सुल्तानगंज से और जावेद अली को पत्थर की मस्जिद से पटना पुलिस की सहयोग से नालंदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है आरोपियो के पास से चोरी की सामग्री और नगद रुपये के अलावे हथियार और घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया बाइक को जब्त किया गया है।