• Thu. Nov 21st, 2024

भोजपुर के महिला किसान को मोहनपुर मतस्य हैचरी में मछली पालन का दिया गया प्रशिक्षण

Sep 26, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।बिहार के मतस्य विभाग द्वारा बिहार में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए किसान को प्रेरित कर रही है ताकि किसान आत्म निर्भर बन सके ,सरकार की इस पहल के बाद किसान भी मछली पालन में रुचि दिखा रहे है यही कारण है की मंगलबार को भोजपुर के 60 महिला किसान मछली पालन का प्रशिक्षण लेने नालंदा के मोहनपुर मतस्य हैचरी पहुची और मछली पालन का प्रशिक्षण लिया ।महिला किसान ने बताया की हमलोग यहाँ हो रहे मछली उत्पादन के बारे में बिस्तर से जानकारी लिया और अब अपने गॉव में जाकर हमलोग मछली पालन करेंगे ।प्रशिक्षक सह मोहनपुर मतस्य हैचरी के संचालक शिव जी प्रसाद ने बताया की हमलोग लगातार किसान को अपने गॉव में तालाब की खुदाई कर मछली पालन के लिए प्रेरित कर रहे है और यहाँ आने बाले किसान को मछली पालन का प्रशिक्षण भी दे रहे है ताकि किसान मछली पालन कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger